रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। सोमवार को भी रायपुर समेत अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी वर्षा हुई। कहीं-कहीं पर ओले भी गिरे। रायपुर के आउटर में भी देर रात ओले के साथ बारिश हुई। ओले गिरने से पकी फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर खराब हो चुकी दलहन की फसलों को हटाया। मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बौछारों के आसार जताए हैं। बारिश दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बने चक्रवाती सिस्टम से हुई है। दूसरा चक्रवात दक्षिणी मध्यप्रदेश में भी सक्रिय है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
रात का पारा कम होगा
लालपुर मौसम केंद्र के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार सक्रिय चक्रवात मंगलवार तक कमजोर हो जाएगा। हवा की दिशा उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी होने से दिन में गर्मी बढ़ेगी पर रात का पारा कम होगा।