बीजापुर. मंगलवार की दोपहर बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमांत इलाके के जंगलों में गोलियों की आवाज गूंजी। यहां घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला कर दिया। करीब 100 से 150 की संख्या में जमा नक्सली चारों तरफ से गोलियां चलाने लगे। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिल्हाल मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने या पकड़ में आने की जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है।
पीड़िया के जिस स्थान पर यह मुठभेड़ हुई। वहां नक्सलियों ने पहले से लगा रखी आईईडी (इंप्रोवाइस एक्सप्लोसिव डिवाइस ) में विस्फोट किया। धमाका काफी जोरदार था। इसमें 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को बेहर इलाज के लिए हैलीकॉप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है। इन्हें प्राइवेट हॉस्पीटल में निगरानी में रखा गया है। फोर्स अब भी उस इलाके में सर्चिंग कर रही है। सोमवार को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पाकर दोनों जिलों की टीमें संयुक्त रूप से रवाना हुई थीं।