बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे का विरोध किया गया है। यह पर्चे जिले के मद्देड-भोपालपटनम नेशनल हाइवे पर रुद्रारम के नजदीक फेंके गए हैं। इनमें ट्रम्प के 2 दिवसीय भारत प्रवास का जिक्र किया है। पर्चे के आखिरी में पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का नाम लिखा है, जो इस इलाके में नक्सलियों का सक्रिय संगठन है। पुलिस इलाके में गश्त करते हुए नक्सलियों की तलाश कर रही है।
पर्चे में लिखा गया है कि 24 और 25 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प भारत आ रहे हैं, इसका विरोध किया जाए, उन्हें वापस भेजा जाए। पर्चे में सीएए और एनआरसी को देश में रहने वाली जातियों को देश से निकालने की साजिश बताया गया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी विरोध किया गया। मोदी-अमित शाह नाम का भी पर्चे में लिखा गया है। इनका विरोध करने की अपील की गई।